बोल्ड लुक में दिशा पाटनी ने दिए पोज, यूजर्स बोले 'इन चीजों से ऊपर उठो'

लक्जरी फैशन ब्रांड कैल्विन क्लेन की भारतीय ब्रांड अंबेसडर 'लेडी हार्ट थ्रोब' दिशा पाटनी का नया अवतार आपको घायल ना कर दे। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली 'न्यूबी' दिशा पाटनी एक के बाद एक नए लुक में कहर ढाने का रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं। स्टाइलिश 'केल्विन क्लेन इनर वियर' में तस्वीरें पोस्ट करने से लेकर उनके हॉट जिम वियर तक, दिशा हर संभव लुक को पूरे स्वैग के साथ रॉक करती हैं और दिशा की नई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं।